Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedसिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल प्रयोग पर कार्रवाई का डर लेकिन उपयोग...

सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल प्रयोग पर कार्रवाई का डर लेकिन उपयोग जारी

सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल प्रयोग पर कार्रवाई का डर लेकिन उपयोग जारी पहल दिन नगर निगम की व्यवसायियों पर रही नजर, किसी भी दिन हो सकती है छापेमारी सरकार के आदेशानुसार 1 जुलाई से सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल के बने वस्तुओं के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए निगम द्वारा सभी चौक चौराहों पर दुकानदरों को चेतावनी भी दे दी गई है। कि इन वस्तुओं के प्रयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी भी सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल का प्रयोग जारी है। शुक्रवार को दैनिक भास्कर की टीम जब प्रतिक्रिया जानने बाजार निकला तो कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में निगम का डर दिखा लेकिन पूर्व की भांती सामान देने में पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे थे। कहीं खुले आम तो कहीं चोरी छुपके पॉलीथिन का इस्तेमाल करते दिखे। पुलपर, भरावपर, सोहसराय आद चाौक चौराहों पर स्थाई रूप से लगे दुकानों में घड़ड़ले से पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा था। सब्जी हो या फल सभी सामान को प्रतिबंधित पॉलिथीन में ही दे रहे थे। वहीं ठेला चालक पूरी सर्तकता बरत रहे थे। अधिकांश ठेला पर कपड़ा का पॉलीथिन प्रयोग किया जा रहा था। भरावपर स्थिति चाट व गुपचुप बिक्री करने वाले दुकानदरा पत्तल का प्लेट इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाय तो निगम की चेतावनी को कोई खास असर नहीं देखा गया।
उपर कपड़ा तो नीचे प्लास्टिक की दिखी थैली कार्रवाई के डर से दुकानदरों ने भी अपनी कलाकारी शुरू कर दी है। उपर कपड़ा तो नीचे प्लास्टिक की थैली रखे हुए थे।

सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकॉल प्रयोग पर कार्रवाई का डर लेकिन उपयोग जारी

पहले तो दुकानदार पॉलीथिन में ही सामान दे रहे थे लेकिन जैसे ही दैनिक भाास्कर की टीम फोटो क्लिक की तो तुरंत नीचे से कपड़ा का थैली रख दिए। और तरह-तरह की सलाह भी देने लगे। कुछ दुकानदरों ने इसे बेहतर बताया तो कुछ दुकानदरों ने इसे पूर्व की कार्रवाई का उदाहरण देने लगे। उन्होंने कहा कि पहले भी दो वार सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल पर प्रतिबंध लगा था लेकिन नजीता कुछ नहीं निकला। अगर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है तो पहले थोक बिक्रेता से सप्लाय बंद करे। खुदरा दुकानों में स्वत: बंद हो जाएगा।
पब्लिक को भी जागरूक करने की जरूरत दुकानदरों ने कहा कि सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल पर रोक लगाने के लिए आम पब्लिक को भी जागरूक करने की जरूरत है। इन लोगों को भी अपने-अपने घरों से थैला लानी चाहिए। खाली हाथ आ जाते हैं और सामान लेने समय पॉलीथिन मांगते है। इस परिस्थिति में देना ही पड़ता है। अगर नहीं देते हैं तो ग्राहक को खोना पड़ेगा। पहले दिन निगम का व्यवसायियों पर नजर सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल इस्तेमाल करने वाले दुकानदरों पर आज से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पहले दुकनदारों पर टीम की नजर तेज रही। नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने कहा कि शुक्रवार से सिंगल युज प्लास्टिक व थर्मोकॉल से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पहले दिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन टीम द्वारा व्यवसायियों के हरकत पर नजर रखी गई है। ताकि पता चल सके कि किस ईलाके में लोग सचेत हुए है और कहां लापरवाही बरती जा रही है। अब कार्रवाई के लिए टीम कभी भी निकल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments