18फरबरी2021 बिहारशरीफ(नालन्दा) – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट 44 वें दिन तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा. आज के धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बतलाया कि आज पूरे देश के अंदर किसानों द्वारा 4 घंटा का रेल चक्का जाम आंदोलन करेंगे इस आंदोलन का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है उन्होंने देशवासियों से इस आंदोलन में साथ देने का अपील किया ताकि इस तीनों काला कानून को सरकार वापस ले सके धरना को संबोधित करते हुए बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने बताया कि आज देश की मोदी सरकार संविधान को बदलने की साजिश कर रहे हैं एक राजतंत्र के राजा के हैसियत से लगातार जन विरोधी कानून बना रहे हैं नोटबंदी जीएसटी एकाएक लॉकडाउन की घोषणा केंद्र में संयुक्त सचिव जैसे पदों पर सीधी बहाली अरे अंबानी अंबानी के हितों में तीनों काला कृषि कानून लाकर देश की जनता की आत्मा पर कुठाराघात किया है डरते हम इस धरना के माध्यम से देशवासियों को संदेश देना चाहता हूं कि यदि इस आंदोलन में आप लोगों की भागीदारी नहीं हुई हो हिंदुस्तान के अंदर एक ऐसा तूफान आने वाला है जिसमें 90 फ़ीसदी जनता समाहित हो जाएगी धरना को संबोधित करते हुए ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहां की आज 4 घंटे का रेल चक्का जाम हम लोग किसानों के आंदोलन को साथ लेकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन को रोकेंगे किसान नेता महेंद्र प्रसाद ने बिहार सरकार से मांग किया कि धान की खरीद का 10 मार्च तक समय बढ़ाया जाए धरना को लूंगी शर्मा प्रोफेसर शिव कुमार यादव सकलदेव प्रसाद यादव मोहम्मद जान मोहम्मद अब्दुल्ला अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन डॉ मनोज कुमार पवन कुमार आदि ने भी संबोधित किया धरना के बाद सभी साथियों ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन जाकर रेलवे का चक्का जाम आंदोलन में भाग लिया रेलवे चक्का जाम का नेतृत्व किसान महासभा के सचिव पाल बिहारी लाल ,रामप्रीत केवट, शिवालक पीलवान, योगेन्द्र प्रसाद ,रामदेव चौधरी सचिव ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के जिला सचिव अखिल भारतीय किसान सभा के सत्येंद्र कृष्णन किसान नेता डॉ मनोज कुमार खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद महेंद्र प्रसाद आदि ने नेतृत्व किया. राज किशोर प्रसाद सचिव बी के एम यू नालंदा.
पाल बिहारी लाल, जिला सचिव नालन्दा अखिल भारतीय किसान महासभा (AIKM)