Saturday, July 26, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

राजकीय डिग्री महाविद्यालय,राजगीर में शनिवार को महाविद्यालय से पास आउट हो चुके छात्र -छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि महाविद्यालय के द्वितीय बैच सत्रव-2020-23 के छात्र -छात्रा यहां से अपना से सफलतापूर्वक पास आउट हो गए , इसी को लेकर महाविद्यालय के जूनियर छात्र- छात्राओं ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया । जूनियर छात्रों ने एक से बढ़कर एक गायन और नृत्य में प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि जो छात्र-छात्रा यहां से पास आउट हो रहें है उनके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि धीरे -धीरे अब अपना महाविद्यालय नाम के अनुरूप गति प्रदान कर रहा ,सभी संसाधन को स्थापित किया जा रहा है ,वर्ग का संचालन भी अब लगभग सभी विषयों में किया जा रहा है ।

राजकीय डिग्री महाविद्यालय राजगीर के सीनियर छात्रों को दी गयी विदाई,

जिनके शिक्षक नहीं थे उसमें अधिकांशतः शिक्षक को उपलब्ध करा दिया गया है । आपको बताते चलें कि महाविद्यालय के कार्यक्रम के पूर्व गर्ल्स कॉमन रूम की भी स्थापना की गई है ,प्राचार्य ने बताया कि यहां गर्ल्स कॉमन रूम नहीं था अब इसे स्थापित की गई है ,इसमें बैठने का अच्छी प्रबंध है ,साथी ही कुछ दैनिक अखबार ,मैगजीन कैरमबोर्ड ,चेस आदि को भी इसमें रखा गया । वहीं महाविद्यालय के कला एवं संस्कृति मंच के समन्वयक डॉ कामना ने कहा कि हमारे बच्चे अव हर क्षेत्र में अव्वल आ रहें है । हाल ही में रेड रिबन फेस्ट प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था तो आज विदाई समारोह में विभिन्न कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया । जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर को जिस अंदाज में विदाई दी है, वे हमेसा यादगार रहंगे । वहीं छात्रा में कार्यक्रम मंडली में मुख्य भूमिका के रूप में दीक्षा प्रभात ने बताया कि, विदाई सब के लिए दुखदाई होता है पर कुछ विदाई खुशी के आंसू भी दे जाती है ,

राजकीय डिग्री महाविद्यालय राजगीर के सीनियर छात्रों को दी गयी विदाई,

आज हमारे सीनियर विदा हो रहें है इसलिए हमलोग एक सुखद विदाई देने के लिए आज ये समारोह का आयोजन किया है । उन्होंने बताया कि हमने सब पहलुओं पर ध्यान रखीं है समारोह की अपने सीनियर छात्रों तथा अतिथियों को शुरुआत तिलक- वंदन करके किया वहीं सभी शिक्षकों को हम सभी छात्रों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ततपश्चात अपने सीनियर को भी कुछ उपहार देकर एक स्मरणीय यादों को संजोया । इसके पूर्व सभी प्रतिभागियों ने अविश्वसनीय कार्यक्रम की प्रस्तुति की एवं नृत्य पर थिरके । सिनियर छात्रा में ऋचा साध्या ने कहा कि हमारा महाविद्यालय दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है ,

राजकीय डिग्री महाविद्यालय राजगीर के सीनियर छात्रों को दी गयी विदाई,

जो यांदे हमनें यहां विगत तीन सालों में पाई हूँ उसे जीवन पर्यंत सहेज कर रखूंगी साथ ही सभी जूनियर को धन्यवाद देती हूं । इस कार्यक्रम में डॉ हैदर , डॉ राहुल प्रसाद डॉक्टर अमर, डॉक्टर शारदा, डॉक्टर शशी ,भूषण पांडे डॉक्टर ,कामना सूरज वर्मा, सुमंत कुमार , जीवेश कुमार ,अनुपम कुमार ,राजीव कुमार शांतनु कुमार ,राकेश कुमार ,पंकज कुमार ,दीक्षा प्रभात ,कशिश कुमारी, प्लाजा कुमारी ,सूरज कुमार ,अमन कुमार, राजू कुमार ,पवन कुमार ,सानू कुमार पल्लवी कुमारी अनु कुमारी ,अस्मिता कुमारी ,मधु कुमारी, नीरज कुमार ,धीरज कुमार प्रियंका कुमारी, राजकुमार, काजल कुमारी, दीपशिखा कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रियंका कुमारी ,रिचा साध्य अर्पिता कुमारी, पायल कुमारी, पंकज कुमार ,प्रेम कुमार ,शुभम कुमार, राहुल कुमार, आरती कुमारी , सोनम कुमारी ,सुरुचि कुमारी , सुमन्त कुमार ,ऋषभ शौर्य, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments