हिलसा ( नालंदा ) शहर के बिहार रोड स्थित फ़ायर ब्रिगेड कार्यालय में सहायक ज़िला अग्निशामक पदाधिकारी धर्मदेव प्रसाद का विदाई समारोह आयोजित किया गया साथ ही नए पदाधिकारी अमीरक प्रसाद का स्वागत किया गया. इस विदाई सह स्वागत समारोह के मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि अपने कार्यकाल में श्री धर्मदेव ने कई ऐसी उपलब्धियाँ हासिल की हैं जिससे हिलसा का सम्मान बढ़ा है. आपदा की सूचना मिलते ही बिना विलम्ब किए पूरी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में निकल जाना इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत थी जो अनुकरणीय है. ईमानदारी के बल पर इन्होंने सेवा कार्य किया और अपनी बेदाग़ छवि से अनुमंडल के तमाम कर्मियों को प्रेरित करते रहे . विदाई समारोह में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इंद्र कुमार, सत्यवान कुमार चंद्रवंशी, मो.सिराज अहमद, अविनाश कुमार, दीप माला, निक्की कुमारी, मंजू कुमारी, सुजांती कुमारी, सन्तोष कुमार, मुकेश कुमार, रविरंजन कुमार, शशि कुमार प्राची कुमारी , नागेंद्र कुमार समेत दर्जनों अग्निशमन कर्मी उपस्थित थे .
अग्निशामक पदाधिकारी की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित .
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -