आजा स्थानीय बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ के पास स्थित यामाहा मोटर इंडिया के अधिकृत शोरूम नालंदा ऑटो सिंडीकेट में दो मॉडलों को नए रूप में “किया गया अवतरित हुए मॉडलों में एफ जेड एस और एफ जेड एक्स को नई तकनीक के साथ में रंगों में उतारा गया इन दोनों मॉडलों पर से केनरा बैंक, ए.जी.एम.सु कुमार दफादार, एरिया सेल्स ऑफिसर सौरभ कुमार, क्षेत्रीय सर्विस इंजीनियर विवेक देव सिंह, प्रोपराइटर धर्मेंद्र कुमार एवं प्रबंधक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से गाड़ी के मॉडलों पर से पर्दा उठा कर किया इस मौके पर प्रबंधक ने बताया कि युवा वर्ग में यामाहा बाइक के प्रति काफी रुझान देखने को मिलता है इसी परिपेक्ष में या माने दो नए मॉडलों की लॉन्चिंग की है तथा उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर 100 प्रतिशत तक गाड़ी फाइनेंस पर उपलब्ध है इस अवसर पर 10 ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी दी गई इस लांचिंग समारोह में सनी दयाल, नसीम अहमद, मोबससीर आजम, अतुल कुमार, सपना कुमारी, आंचल आदि लोग उपस्थित थे
एफ जेड एस और एफ जेड एक्स को नई तकनीक के साथ में रंगों में उतारा गया
0
0
RELATED ARTICLES