नूरसराय-नालंदा, 9 नवम्बर 2021 : सातवें चरण में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय नूरसराय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नूरसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम सीलिंग का कार्य किया गया। हालांकि इसके लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। ईवीएम सीलिंग का कार्य एआरओ की देख रेख में किया है। 40 टेबल पर ईवीएम सीलिंग का कार्य बिल्कुल गोपनीयता के साथ किया गया है। प्रखंड के 17 पंचायत में मतदाता द्वारा सुयोग्य उम्मीदवारों को अपना मत देकर चुनेगें, इसके लिए निष्पक्ष मतदान कराने में प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ धनंजय कुमार, मास्टर ट्रेनर शंकर प्रसाद, ईवीएम सीलिंग कर्मी राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि कुल 238 मतदान केंद पर मतदान किया जाएगा, जो 235 भवन में स्थित है, जबकि 03 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ईवीएम सीलिंग शुक्रवार 5 नवम्बर 2021 से 08 नवम्बर 2021 तक चला। लगातार सभी कार्यों पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धनंजय कुमार नजर बनाए हुए हैं। मतगणना का कार्य आगामी 15 नवंबर को होना है।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कार्यों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित करने हेतु मतदान दल के कर्मियों तथा पी०सी०सी०पी० को डिस्पैच करने हेतु डिस्पैच कोषांग का भी गठन किया गया है। मतदान दल के कर्मियों का डिस्पैच दिनांक 13.11.2021 को मध्य विद्यालय, सरदार विगहा, नूरसराय से किया जायेगा तथा पी०सी०सी०पी० का डिस्पैच दिनांक 14.11.2021 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), नूरसराय से किया जायेगा। डिस्पैच कोषांग में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पंचायत चुनाव नूरसराय के लिए ईवीएम सीलिंग का काम संपन्न और कई कोषांग गठित ● ईवीएम सीलिंग कार्य संपन्न के बाद डिस्पैच कोषांग का भी गठन
RELATED ARTICLES