Monday, December 23, 2024
Homeबिजली विभागबिजली विभाग के सूचना देने के बाद भी नहीं बदले जा रहे...

बिजली विभाग के सूचना देने के बाद भी नहीं बदले जा रहे जर्जर तार।

सवनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार दे रहे हैं हादसे का आमंत्रण,

हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के स्वनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार हादसे का आमंत्रण दे रहा है। आए दिन बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जरा सा भी ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण कारू सिंह और राजीव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा हर साल बिजली के तारों और उपकरनों के मरम्मत के नाम पर बड़ी राशि खर्च करने का दावा करती रहती है।

लेकिन धरातल में उनके दावा का पोल खुलती दिखाई दे रही है। बिजली विभाग कार्यशैली की उदासीनता का यह हाल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ग्रह प्रखंड हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के सवनाहुआ डीह गांव है जहां सैकड़ों मीटर तार जर्जर हालात में जमीन से कुछ दूरी की मात्रा पर लटकी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिन पहले झूलती हुई तार की वजह से हादसा भी हो चुका है।

अभी भी वहां पर प्रवाहित बिजली के झूलते तार से ग्रामीणों के बीच हादसे की आशंका बनी हुई है। वही इस संबंध में हरनौत विद्युत कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तार को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर बिजली कर्मियों द्वारा जल्द ही जर्जर तार को बदल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments