5 जून को प्रत्येक साल विश्व पर्यावरण दिवस लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नालंदा कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। धरती को बचाना है, पेड़ पौधे लगाना है…पर्यावरण का रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान..जन जन तक संदेश पहुँचाना है, पर्यावरण को बचाना है जैसे नारे छात्रों ने पूरे परिसर में लगाकर लोगों को संदेश दिया। इसके अलावा कक्षाओं में छात्रों के बीच कैंपेन भी चलाया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने मानव जीवन के लिए पर्यावरण को बृहत् तरीक़े से संरक्षण करने की सभी लोगों से आग्रह किया। छात्रों ने परिसर के विभिन्न भागों में महोगनी, नीम, सागवान, पीपल आदि के पेड़ भी लगाए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने आज के दिन संकल्प लिया की लगे हुए पेड़ों की सभी लोग सेवा करेंगे एवं प्रत्येक स्वयंसेवक एक पेड़ को गोद लेगा जिससे वह अपने कॉलेज कार्यकाल में जिम्मेदारी पूर्वक उसकी देखभाल कर सके।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा कि मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। डॉ लाल ने कहा की कॉलेज के बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवदेंशीलता बनी रहे इसलिए इस तरह के कार्यक्रम कॉलेज में लगातार कराये जाते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा कि जीवनदायिनी धरती रहने योग्य बना रहे इसके लिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम करना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कॉलेज की एनएसएस इकाई को इस दिशा में सार्थक प्रयास करने के लिए आभार जताया। ज्ञात हो कि कॉलेज में एनएसएस के माध्यम से पर्यावरण को समग्रता से संरक्षण के लिये निरंतर प्रयास किए जाते रहते हैं। अभी हाल ही में प्रोजेक्ट परिंदा कार्यक्रम के तहत पशु पक्षियों को गर्मी में भी पानी एवं दाना आसानी से मिल सके इसके लिए छात्रों ने प्रयास किया।