Tuesday, September 17, 2024
Homeअभियानयाचना बहुत हुआ, अब रण होगा - राम कृपाल दास पान।

याचना बहुत हुआ, अब रण होगा – राम कृपाल दास पान।

याचना बहुत हुआ, अब रण होगा – राम कृपाल दास पान। * वर्ष 1967 में लोकसभा में बिल आया जिसे लोकसभा के द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया।

* ज्वाइंट कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट तैयार किया गया ,जिसमें लोकसभा के 22 सदस्य और राज्यसभा के 11 सदस्य कुल 33 सांसदों के द्वारा रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत किया गया ।

सीतामढ़ी- रविवार को अखिल भारतीय पान महासंघ सीतामढ़ी एवं शिवहर की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक जिला अध्यक्ष राम कृपाल दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राम सकल दास प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ पटना उपस्थित हुए । मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष -1950 – 1956 के गजट में शुरू से पान समाज है। वर्ष 1967 में लोकसभा में बिल आया जिसे लोकसभा के द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया। ज्वाइंट कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट तैयार किया गया ,जिसमें लोकसभा के 22 सदस्य और राज्यसभा के 11 सदस्य कुल 33 सांसदों के द्वारा रिपोर्ट लोकसभा में प्रस्तुत किया गया । जिस रिपोर्ट को लोकसभा के द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया। दुर्भाग्य है उस बिल को सरकार द्वारा ठंडा बस्ती में डाल दिया गया। अमेंडमेंट बिल पुन: 1976, 2002, 2012 को लाया गया। सभी बिल में तांती ततवा को पान स्वासी के साथ जोड़ने को दर्शाया गया है। हमलोग सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं। समाज में शुरू से लेकर वर्तमान तक छुआछूत की भावना हमलोग के साथ किया जा रहा है। बिहार सरकार ने सभी अभिलेखों के आधार पर 1 जुलाई 2015 को एक आदेश निकाला जिसमें तांती ततवा को क्रमांक 20 पर पान स्वाशी का प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया।
9 वर्षों तक पान स्वाशी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलता रहा। बिहार सरकार के द्वारा जाति गणना किया गया जिसमें हमारे समाज की आबादी लगभग 23 लाख दर्शाया गया है वर्तमान में पान स्वाशी
की आबादी बिहार के सभी पंचायत में है। अखिल भारतीय पान महासंघ सरकार से मांग करती है की क्रमांक -20 पर जिन व्यक्तियों को पान स्वाशी
का प्रमाण पत्र मिलते आ रहा है उसी के आधार पर पान स्वाशी का प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। अखिल भारतीय पान महासंघ अपने मांगों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक लड़ने को तैयार हैं। जिला से लेकर राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं जेल भरने को तैयार हैं। सभा में सभी उपस्थित लोगों द्वारा ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता के नेतृत्व में चलने का संकल्प लिया। सभा में शिवहर जिला अध्यक्ष लाल बाबू दास सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष रामकृपाल दास कार्यकारी अध्यक्ष सरोज कुमार दास मुखिया, शत्रुघ्न दास मुखिया, जिला महासचिव रामाशंकर दास मुखिया, जिला उपाध्यक्ष फेकन दास, किशोरी दास, ब्रह्मदेव दास जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र दास, जिला सचिव सुशील दास, संयोजक इंजीनियर त्रिवेणी दास, प्रमोद दास,राजेंद्र दास तथा समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति कमल दास, कैलाश दास संतोष दास, संजय दास, गोपी दास, अमर दास अकलू दास, रामपत दास, बृजनंदन दास आदि सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में उपरोक्त सारे निर्णय लिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments