Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़श्रमदान कर अपने जीवन को सुरक्षित करने में लगे हैं श्रमदानियों ।...

श्रमदान कर अपने जीवन को सुरक्षित करने में लगे हैं श्रमदानियों । ।

श्रमदान कर अपने जीवन को सुरक्षित करने में लगे हैं श्रमदानियों । ।  हम सब मिलकर गांव के जल स्रोतों मिट्टी तथा पेड़ पौधों को संरक्षण कर अपने पर्यावरण को बचाने मे सहयोग करें, पुरुषोत्तम कुमार। अस्थावां प्रखण्ड अंतर्गत मोहम्मद पुर गांव में श्रमदान कर अपने जीवन जीने का महत्व को समझते हुए श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर छोटे छोटे पहलुओं पर किया जा रहा है। यह कार्य को बढ़ावा देने में सहयोग अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा ग्रामीण के सहयोग से अपने रोजमर्रा ज़िन्दगी से समय निकाल कर अपने जीवन के साथ आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने हेतु श्रमदान किया जा रहा है। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी और अरुण उपाध्याय जी के सहयोग से हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को जोड़ कर श्रमदान को बढ़ावा देने हेतु कार्य क्रम किया जा रहा है। आज मनुष्य का जीवन अपने परिवेश पर निर्भर करता है इस परिवेश में पेड़ पौधे पशु पक्षी जीव जन्तु कीड़े मकोड़े कीटाणु विषाणु सभी शामिल हैं।इन सभी जीवों के मेल से सम्पूर्ण जीवन का निर्माण होता है।जिस गांव शहर में जितनी अधिक जैव विविधता होगी वहां का जीवन उतना ही समृद्ध होगा। पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों से आवाहन किया कि आए हम सब मिलकर श्रमदान को बढ़ावा देने में सहयोग करें हम गांव के जल स्रोतों मिट्टी तथा पेड़ पौधों को संरक्षण कर अपने पर्यावरण को बचाने में सहायक बने। गांव में पोखर जलस्रोत पुराने पेड़ के जड़ मिटटी भराई कार्य में बिक्की कुमार राजो दास जोगिंदर रविदास मीनता देवी गीता देवी सुदामा रविदास मतलू रविदास नवल मोची के साथ सैकड़ों लोगों श्रमदान में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments