आज नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा वार्ड नम्बर -16 के मोहल्ला अम्बेर ,रहुई रोड में टिकुलिपर जीने बाली गली में अतिक्रमण हटाया गया |नगर निगम के अधिकारीयों ने बताया की संजय कुमार मिश्रा के शिकायत किया की मेरे दरवाजे के सामने बगल में रह रहे शंकर कुमार साव ने दीवाल खड़ा कर दिया है जिसके कारण हमें आने जाने में दिक्कत हो रही है इसी अलोक में आज नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया उन्होंने बताया कि इस बावत शंकर कुमार साव को नोटिस भी दिया गया था |
शंकर कुमार साव ने नगर निगम के रवैये से नाराज होकर बताया कि मेरा यह मकान काफी पुराना है जिसके कारण थोडा नीचे है संजय कुमार मिश्रा अवैध तरीके से दरवाजा खोल दिया है जब कि उसका पहले से दरवाजा मौजूद था नया दरवाजा खोलने के कारण दरवाजे से बर्षा एवं नाली का गन्दा पानी मेरे घर में घुस जाता था इसीलिए मैने गंदे पानी से बचने के लिए तीन रद्दा का रोकन लगा दिया जिसे आज अतिक्रमण का नाम देकर नगर निगम द्वारा हटा दिया गया |शंकर कुमार साव ने इंसाफ की गुहार नगर आयुक्त से लगाया