नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में विधालय शिक्षा समिति कि बैठक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के अध्यक्षता में हूमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के राजीव कुमार रंजीत कुमार के उपस्थिति में बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने एवं अन्य कार्य के लिए सम्पन्न हुई। ईस बैठक में शामिल मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज आमजनों को सुविधा उपलब्ध सरकार के द्वारा कराई जा रही है
जिसमें बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने में सहायक हो लेकिन बदले में बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के बजाय कम हो रही है इसके लिए जिम्मेदार अभिभावक है वो अपने बच्चे पर ध्यान नहीं दे कर दो बक्त कि रोटी के जुगाड़ में लगे रहते हैं इसलिए बच्चों को विद्यालय में उपस्थित कम हो जाती है जबकि बच्चे देश और समाज का आने वाले भविष्य हैं और आने वाले समय में ईनके कंधे पर देश परिवार और समाज कि जिम्मेदारीया होगा।
हम सब मिलकर समाजिक सरोकार रखने वाले लोग सभी बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने कि कोशिश करें यही सच्चा प्रेम और पुजा है मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा से बड़ा विद्यालय है इनमें सभी लोग शामिल भगवान रूप में है। राजीव कुमार हुमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के सहयोगी ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हम सब मिलकर समाजिक कार्यकर्ता तात्पर्य है अभिभावक का सहयोग मिलेगा तो बच्चे प्रगति कि ओर बढ़ेंगे। ईस कार्यक्रम में शामिल प्रधानाध्यापक कुमारी चंचला सिन्हा प्रति कुमारी सुधांशु कुमार अजय पांडेय अनिता देवी बिक्की कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे।