स्थानीय नाला रोड स्थित पटेल नगर मोहल्ले में अनुज इंग्लिश क्लासेस एंड अनीश टीचिंग सेंटर का प्रख्यात मैथमेटिशियंस धनंजय सर ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर कोचिंग संचालक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की आराधना कर कोचिंग संस्थान की सफल संचालन की कामना की इस मौके पर धनंजय सर ने बताया कि यह कोचिंग हमारे शिष्य एवं छोटे भाई जैसा अनुज के द्वारा इस कोचिंग संस्थान को खोला गया है इस कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त विद्या प्रदान किया जाएगा यहां इंग्लिश के साथ-साथ जनरल कंपटीशन की भी तैयारी कराई जाएगी
जहां से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को संवार सकते हैं वहीं अनुज इंग्लिश क्लासेज के संचालक अनुज सर ने बताया कि इस कोचिंग संस्थान में खाटी मेथड से इंग्लिश की शिक्षा बच्चों को प्रदान किया जाएगा पहला वैच 7 सितंबर को चालू किया जाएगा इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी नामांकन करा सकते हैं वही अनीश टीचिंग सेंटर के संचालक अनीश सर ने बताया कि यहां एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित जनरल कंपटीशन की तैयारी कराया जाता है