अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा हरनौत का क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें वहां के स्थानीय लोगों से जल निकासी की समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं एनएच के अधिकारियों को संबंधित निर्देश दिए। हरनौत के स्थानीय लोगों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि जो एनएच का कार्य हो रहा है, उसमें कई जगहों पर जल निकासी के लिए पुलिया नहीं दिया गया है। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले का जांच करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत, एन एच के अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों के उपस्थिति में विवादित स्थलों का निरीक्षण किया गया।स्थल निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि उक्त जगह पर पूर्व में पुलिया था, जो अभी के समय पर नहीं दी जा रही है जिसके कारण भविष्य में जलजमाव की समस्या बन सकती है। अतः इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने एन एच के अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त जगह पर जहां पूर्व में पुलिया थे, वहां पर पुनः पुलिया का प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही जहां पर पुलिया दिया जा रहा था, वहां गहराई भी पूर्व की तरह ही रखी जाएगी ताकि जल निकासी में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। एक बार पुलिया बनने का कार्य समाप्त हो जाता है । उसके बाद पईन के किनारे जितने भी अतिक्रमण पाए जाएंगे , उन सभी पर अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण को हटाने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया है।
हरनौत में की जा रही सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी से संबंधित स्थलों का किया
0
42
RELATED ARTICLES