प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब दौरे के दौरान उनके काफिले के सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा नालंदा के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पंचायत नालंदा अंतर्गत नालंदा मोड़ पर कांग्रेस सरकार एवं पंजाब सरकार का विरोध प्रदर्शन एवं उनका पुतला दहन भाजपा नालंदा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ धुरी की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार,पंकज कुमार,नवलेश कुमार,भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह,मनोज कुमार एवं क्षेत्र के तमाम समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता सह उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस प्रकार की लापरवाही बहुत ही शर्मनाक हरकत है,ये कांग्रेस सरकार की सोची समझी हरकत है, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील महामहीम राष्ट्रपति महोदय से की है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब दौरे के दौरान
0
113
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES