Saturday, December 21, 2024
Homeअभियानहिलसा में मज़दूरों के बीच चला नशा मुक्ति अभियान

हिलसा में मज़दूरों के बीच चला नशा मुक्ति अभियान

हिलसा ( नालंदा ) नशा हर तरह के अपराध की जननी है . बच्चे बड़ों से नशीले पदार्थों का सेवन करना सीखते हैं और बाद में जाकर वे बुरी तरह इसके शिकार हो जाते हैं . बड़ों को चाहिए कि वे बच्चों के सामने तो बिल्कुल भी किसी तरह का नशा न करें . उक्त बातें शुक्रवार को हिलसा प्रखंड स्थित ग़ुलनी गाँव स्थित माता ईंट उद्योग के परिसर में आयोजित नशामुक्ति अभियान को सम्बोधित करते हुए गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही. उन्होंने उपस्थित दर्जनों मज़दूरों से कहा कि आपलोग अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा नशा करने में बर्बाद कर देते हैं .

इससे न केवल आर्थिक तंगी रहती है बल्कि आपका स्वास्थ्य भी ख़राब होता है . यही नहीं जितने भी तरह के अपराध समाज में होते हैं उनमे नशा का सबसे बड़ा हाथ होता है . तम्बाकू की लत मौत को ख़त भेजने के बराबर है . इसी क्रम में लोगों ने जीवन में कभी नशा नहीं करने का सामूहिक संकल्प लिया . कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस मौक़े पर रवि कुमार, राकेश रंजन, सतीश प्रसाद , बबलू कुमार , नवल प्रसाद , कलिंद्र प्रसाद, सहदेव प्रसाद , पिंटू कुमार, काजल कुमारी, ख़ुश्बू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments