नशा मुक्ति जागरूकता रथ का हिलसा में हुआ भव्य स्वागत, प्रोजेक्टर दिखाकर किया सचेत !
हिलसा ( नालन्दा ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार को नशा मुक्ति रथ हिलसा नगर पहुँचा जहाँ आम जनों ने भव्य स्वागत किया . राम बाबू हाई स्कूल के निकट रथ के पहुँचने पर युवा समाजसेवी आर्यन आर्क अधिवक्ता के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों ने रथ यात्रियों की हौसला आफ़जाई की तथा नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया . इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने नशा को हर तरह के अपराध की जननी बताया . उन्होंने कहा कि नशे के दलदल में तेज़ी से ख़ासकर युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है . जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत करने की ज़रूरत है . शुरू में बच्चे भी आजकल फ़ैशन के तौर पर सूखा नशा करने लगे हैं जो बाद में जाकर बुरी आदत बन जाती है और असमय वे मौत के मुँह में चले जाते हैं . कार्यक्रम को मई हाई स्कूल के हेड मास्टर लोकपाल, आर्यन आर्क , अर्जुन विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया जबकि आयोजक मण्डल में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, किरण बहन, धनंजय भाई, कृष्णा भाई, अजीत भाई समेत कई लोग शामिल थे . इसी प्रकार हिलसा उपकारा में भी रथ यात्रियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ख़ासकर प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया .