राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में मोती शैलेश प्रखण्ड कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नगर परिषद का ड्रेनेज का पानी निजी ज़मीन में जा रहा है जिससे ज़मीन मालिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज़मीन मालिक रवि कुमार माली ने बताया कि उक्त ज़मीन उनकी पूर्वजो की है जहाँ पर नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के नाले का पानी आ कर गिर रहा है। ज़मीन के कोने पर राजगीर नगर परिषद का ड्रेनेज है जिसमे नाले को मिला दिए जाने से समस्या का निराकरण हो सकता है।
रवि ने बताया कि ज़मीन में नाले का पानी जाने के कारण किसी प्रकार का फसल भी नही हो पा रहा है।ज़मीन के बगल में ड्रेनेज सिस्टम का बना नाला को गली के नाले से जोड़ा नही गया है जिस कारण समस्या विकराल बनते जा रही है। उन्होंने कहा कि जब इस संदर्भ में वार्ड के प्रतिनिधि उमेश रजक को भी अवगत कराया किंतु उन्होंने साफ साफ कह दिया कि यह मेरा समस्या नही है कार्यालय में जाकर सम्पर्क कीजिए। नगर परिषद कार्यालय में भी कई बार सूचित किया गया है किंतु नाले को ड्रेनेज से मिलाने के लिए कोई कार्रवाई नही की गई है।वही नाले के बगल में सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से ज़मीन कब्जा का प्रयास कर रहे हैं जिस कारण ड्रेनेज को नाला से जोड़ने में नगर परिषद असमर्थ हो रहा है।उन्होंने स्थानीय नगर परिषद के पदाधिकारियों से पहल कर नाले को ड्रेनेज से जोड़ने की माँग की है।