हिलसा ( नालंदा ) अनुमंडल के दाहा विगहा खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय फ़ुटबॉल मैच में मसौढ़ी की टीम ने दाहा विगहा की टीम को हराकर विजेता का ख़िताब हासिल किया . स्थानीय एएस शिक्षण संस्थान विष्णुपुर के मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता, उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया .
इस मौक़े पर खिलाड़ियों तथा बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुँचे ज़िला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी , नालंदा ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव , नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार , चर्चित छात्र नेता विकास कुमार, प्रेम कुमार, नीरज कुमार , चंदन भारती, देवेंद्र, ऋषि पटेल, टिंकु कुमार आदि ने प्रतिभागियों को मेडल और शिल्ड प्रदान करते हुए उनकी हौसला आफ़जाई की .
मुख्य आयोजक सूरज कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर साल ग्रामीण बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा का सम्मान करने के ख़्याल से इस तरह का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं . इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी . नाटक , झांकी, नृत्य आदि की भी प्रतियोगिता हुई जिसमें अव्वल स्थान लाने वाले पुरस्कृत किए गए .