भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वधान में बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन राजगीर के मेला थाना मैदान में आयोजित की गई। समारोह की शुरुआत बुद्ध भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत की गई भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं।मुख्य अतिथि डॉ राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि जिस समाज को बैलगाड़ी पर बैठने का अधिकार नहीं था उस बाबासाहेब ने हवाई जहाज पर उड़ने का अधिकार दिया आज उनका परिवार हवाई जहाज पर उड़ रहा है पानी पीने का अधिकार धन संचित करने का अधिकार बोलने का अधिकार आदि सभी अधिकार हमारे बाबा साहब की देन है उन्होंने यह भी कहा सिख धर्म को नअपना कर बौद्ध धम्म की दीक्षा लेकर बौद्ध धम्म अपना कर बाबा साहब ने यह सारे अधिकार संविधान में लिखकर दिए हैं औरउन्होंने कहा कि अगर संविधान तुम को यह अधिकार देने से रोकता है तो बुद्ध धम्म यह सारे अधिकार देने का काम करेगा।
समारोह सभा को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि अंधविश्वास पाखंडवाद रूढ़िवादी से मुक्ति पाओ दिमाग की बत्ती जलाओ होश में आओ जिसे जीवन में परिवर्तन लाना है और मानसिक गुलामी की जंजीरों को तोड़ना और समाज में परिवर्तन लाना है।समारोह सभा में चिराग विद्यालय हंसराज राजगीर के बच्चियों ने स्वागत गान गाई। समारोह सभा मैं बौद्ध धम्म की दीक्षा दी गई। अंत में डॉ बाबासाहेब के 22 प्रतिज्ञा पढ़ कर एवं शपथ लेकर समारोह को समाप्त किया गया। इस समारोह सभा को भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार जिला प्रभारी अनिल पासवान मीडिया प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि पूरे भारत को बौद्ध मय बनाना है और लोगों को पुनः घर वापसी करना है। समाजसेवी मनोहर कुमार चौधरी डॉक्टर नंदलाल चौधरीअनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष भोला पासवान शिव धर पासवान विजय पासवान गोटिया अमित पासवान बिहारी कृषि परिवार के अरुण सिन्हा डॉ मनोज धर्मेंद्र जी भारतीय अनार्ज पार्टी के संपत कुमार आशुतोष कुमार छोटेलाल सरजुग रविदास रणधीर दास डॉ अवधेश कुमार राजेंद्र चौधरी बलदेव चौधरी धर्मेंद्र राजवंशी सुबोध कुमार मनीष पासवान मुकेश राजवंशी शैलेश पासवान वीरू मांझी संतोष पासवान बलराम दास राकेश चौधरी ओमप्रकाश मांजू रामप्रवेश पासवान राकेश रजक रवि कुमार विजय चौधरी बाईजू बाबर सुबोध रविदास बजरंगी पासवान शैलेश कुमार प्रदीप रविदास अजय पासवान आदि हजारों की संख्या मेंसैकड़ों बौद्ध बिच्छू के सामने बौद्ध धर्म की दीक्षा लिए इनके अलावे हजारों लोगों की संख्या में उपस्थित थे।