नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ने 2022-23 के कार्यकारणी को ही फिर से पुनर्निर्वाचित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया। पाली विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी संघ की अध्यक्ष तो इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन को लगातार तीसरे साल सचिव बनाये रखने का फैसला लिया गया। दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार को उपाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ श्रवण कुमार को संयुक्त सचिव एवं वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार को कोषाध्यक्ष के रूप में पुनर्निर्वाचित किया गया। शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में सचिव डॉ रत्नेश अमन ने पिछले साल का व्यौरा पेश करते हुए कहा कि संघ ने शिक्षक हितों से जुड़े हुए सभी पहलुओं पर अपनी बात रखी है और बहुत सारी बातों को मनवाया भी है फिर भी कुछ विषय रह गये हैं उसको आने वाले दिनों में कॉलेज प्रशासन के सामने प्रतिबद्धता के साथ रखा जाएगा। अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ को सशक्त बनाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है। उपाध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार ने संघ के लिए नियम बनाने की बात कही एवं कॉलेज बेहतर तरीक़े से कैसे चले इसके लिये संघ को एकजुटता बनाये रखने की भी अपील की। नवनियुक्त शिक्षक संघ के सभी सदस्यों को अंग्रेज़ी विभाग के प्रो आरपी कच्छवे, हिन्दी विभाग के डॉ श्याम सुंदर प्रसाद एवं डॉ प्रशांत कुमार, रसायनशास्त्र की डॉ मंजुश्री प्रसाद एवं अनिर्बन चटर्जी, भूगोल विभाग की डॉ भावना, राजनीति विज्ञान के डॉ बिनीत लाल, गणित विभाग के डॉ उपेन मंडल, भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ चंद्रिका प्रसाद, उर्दू विभाग के डॉ शाहिदूर रहमान, प्राचीन इतिहास के डॉ कर्ण कुमार एवं डॉ तृप्ति राय ने भी संघ को मज़बूत करने की बात के साथ साथ सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।