Monday, December 23, 2024
Homeगांव की समस्याग्रामीण मतदाताओं को घर - घर जाकर जागरुक कर रहे डा. मानव,...

ग्रामीण मतदाताओं को घर – घर जाकर जागरुक कर रहे डा. मानव, एकंगरसराय के तारापुर में लगाया चौपाल !

एकंगरसराय ( नालंदा ) समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने रविवार को भी ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान तेज करते हुए प्रखंड के तारापुर गाँव समेत कई जगहों का दौरा किया तथा आम जन से पंचायत चुनाव में अच्छे उम्मीदवार के चयन की अपील की. इस कड़ी में कई छोटी बड़ी गोष्ठियों के अलावे तारापुर गाँव में चौपाल को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा जब गाँव की सरकार अच्छी बनेगी. लोभ लालच के चक्कर में पड़कर लोग अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं.

ग्रामीण मतदाताओं को घर - घर जाकर जागरुक कर रहे डा. मानव, एकंगरसराय के तारापुर में लगाया चौपाल !

कुछ लोग भाई भतीजावाद और जातिवाद के चंगुल में फँसकर गाँव के असली विकास के साथ समझौता कर लेते हैं . ऐसी ग़लतियों की वजह से ही ग्रामीणों को पूरे पाँच साल पछताना पड़ता है . उन्होंने ग्रामीण महिलाओं, जीविका दीदियों से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव में काम करने वाले, सुख दुःख में हमेशा साथ रहने वाले स्वच्छ छवि के इंसान को जिताएँ तभी गाँव का कल्याण होगा . इसके लिए सभी जीविका दीदियों को अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करना होगा . समाजसेवी मानव ने कहा कि वोट की ताक़त से ही गाँव की सूरत बदल सकती है . सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए . इस मौक़े पर जीविका समूह से जुड़ी निर्मला देवी, रंजू सिन्हा, रागिनी कुमारी, रिंकी सिन्हा, राजेश कुमार, विजय रविदास, सुधा कुमारी, रेखा कुमारी, कुंती देवी समेत दर्जनो ग्रामीण वोटर उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments