हिलसा ( नालंदा ) रविवार को होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से कर सकें इसके लिए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव लगातार अभियान चला रहे हैं . शनिवार को तड़के कई गली मुहल्लों में घूमकर उन्होंने मतदाताओं से स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही अपना क़ीमती वोट देने की अपील की .
जागरुकता पदयात्रा में शामिल समाजसेवियों ने अम्बेदकर नगर में कहा कि वोट हमारा सबसे बड़ा हथियार है इसलिए इसका सदुपयोग सबको करना चाहिए . डा. मानव ने बताया कि जात – पाँत , लोभ लालच एवं भय से ऊपर उठकर आप लोग मतदान करें . विकास तभी होगा जब अच्छे और सच्चे नेता का चुनाव लोग करेंगे .
धन के लालच में फँसेगे तो पूरे पाँच साल पछताना पड़ेगा. इस मौक़े पर जागरुकता कार्यक्रम में शामिल ख़ासकर महिलाओं से आह्वान किया कि पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करें .पदयात्रा में सुखदेव दास, कौशल्या देवी, अनिल रविदास, रमेश कुमार, सीता देवी, गुड़िया कुमारी, ललिता देवी, शर्मिला देवी, सरस्वती देवी, सरोज कुमारी, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे .