हिलसा ( नालंदा ) चाँदनी जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले ज़ुनियार गाँव में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं मुखिया भरत चौहान ने संयुक्त रूप से किया . इस मौक़े पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि गाँव की निवासी आईशा शर्मा के इस पहल से सभी ग्रामीण भाई – बहन लाभान्वित होंगे . इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने के बाद लोगों को जमा, निकासी के अलावे डिपोजित सहित अन्य सभी सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी. मुखिया श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण भाईयों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए पंचायत में संचालिका आइशा शर्मा ने केंद्र की शुरुआत की है. उद्घाटन के मौक़े पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष अवध किशोर प्रसाद, सन्तोष कुमार पार्थ, जीविका संगठन के अधिकारी अजीत कुमार, शशि कुमार चंचल, अमित कुमार,नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, शशि कांता कुमारी, सोनू कुमार, पप्पू कुमार के अलावे चाँदनी जीविका महिला ग्राम संगठन की दर्जनों दीदियाँ उपस्थित हुए .
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -