पंद्रह सदस्यीय शिक्षाविदों के परिभ्रमण जत्थे को डा. मानव ने दिखाई हरी झण्डी
हिलसा ( नालंदा ) शुक्रवार को पटेल नगर स्थित आदर्श सर्वोदय विद्यालय के समीप से हिलसा के शिक्षाविदों का पंद्रह सदस्यीय जत्था सांस्कृतिक परिभ्रमण के लिये रवाना हुआ . यात्री दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि परिभ्रमण जत्थे में शामिल सभी शिक्षाविद् अपने अपने शिक्षण संस्थान के निदेशक हैं . यात्री दल के सदस्य नेपाल देश के काठमांडू तक जाएँगे तथा पशुपति नाथ मंदिर दर्शन के उपरांत नेपाल के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे . डा. मानव ने कहा कि सभी पूर्व से चयनित स्थलों के ऐतिहासिक , भौगोलिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी ली जाएगी तथा वापस आकर शिक्षण – प्रशिक्षण कार्य में उसे व्यावहारिक रूप में समावेशित किया जाएगा. और भी कई तरह की शैक्षणिक जानकारी शिक्षक लेंगे और विद्यार्थियों के बीच अपना अनुभव साझा करेंगे . इसके साथ साथ मंगलमय यात्रा की कामना भी की गई. यात्री दल में एसके प्रभाकर, सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा ,महेश प्रसाद सिंह, शम्भुशरण सिंह, सतीश कुमार, विजेंद्र शर्मा, अभय प्रताप सिंह, नवल प्रसाद सिंह, पवन कुमार, कमलेश कुमार, रवि शंकर, अश्विनी कुमार, उपेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार शामिल हैं थे.