डॉ बिनीत लाल बने अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष नालंदा से पहली बार किसी को मिली अभाविप में इतनी बड़ी जिम्मेवारी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री की घोषणा गुरुवार को पटना कार्यालय में किया गया। नालंदा कॉलेज राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ बिनीत लाल दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष और भोजपुर जिले के सुमित कुमार को प्रांत मंत्री बनाया गया है। घोषणा की सूचना जैसे ही प्रकाशित हुई उसके बाद से सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर पर देश भर से डॉ बिनीत लाल को बधाइयों का ताँता लग गया। पिछले दो साल से डॉ लाल उपाध्यक्ष की भूमिका में थे। नालंदा जिला के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है जो गुरुवार शाम से जुलूस निकालकर स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं। नालंदा कॉलेज के मुख्य द्वार पर सैकड़ों परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉ बिनीत लाल को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर आगवानी की। मुख्य द्वार से उनके आवास तक कार्यकर्ताओं ने नारों की उदघोषणा करते हुए पटाखे फोड़कर खुशियाँ व्यक्त की। पदाधिकारियों की औपचारिक पद ग्रहण आरा में 24 से 27 दिसंबर तक होने वाले 66वाँ प्रदेश अधिवेशन में होगा।
कार्यकर्ताओं की बधाई एवं शुभकामनाएँ स्वीकार करते हुए डॉ बिनीत लाल ने प्रांत एवं अखिल भारतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की आशा व्यक्त की। डॉ लाल ने कहा कि आने वाले साल में परिषद बिहार में अकादमिक माहौल बेहतर हो, कैम्पसेस में छात्रों की संख्या बढ़े, राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श को आगे बढ़ाने में बिहार का योगदान हो, नालंदा की ज्ञान परंपरा के माध्यम से भारत को परम वैभव तक ले जाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। नालंदा कॉलेज के परिषद कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार को अपने शिक्षक को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने पर कैंपस में मार्च निकाला एवं एक दूसरे को बधाई दी एवं मिठाइयाँ बाँटी। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन ने डॉ लाल को बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में निश्चित रूप से बेहतर काम होगा। परिषद के कार्यकर्ताओं में सज्जन कुमार, निधि कुमारी, अमर राज, सत्यम कुमार, प्रतीक राज, साहिल, काजल, धर्मपाल कुशवाहा, अदिति एवं अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तो वहीं बिहार श्री नगर के अध्यक्ष डॉ तेजपाल एवं उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने भी अंगवस्त्र देकर बधाई दी। इसके अलावे प्रिंस पटेल, चंद्रमणि पटेल, सुमन्त पटेल, रौशन गोपाल, प्रिंस एवं अन्य पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी।