बिहारशरीफ के पचासा चौक स्थित होटल शंकर बसेरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच की तत्वधान में होलीका शहादत दिवस मनाने के लिए तैयारी बैठक की गई। बैठक में बहन होलिका राजा हिरण्यकश्यप हिरनाकक्ष एवं हिरण्यकश्यप के पुत्र पहलाद के जीवनी पर चर्चा की गई। इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी महासचिव बलराम दास प्रधान महासचिव सुरेश कुमार दास ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच को मजबूत करने के लिए 4/3/2023 को बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है। पचासा चौक स्थित समुदायिक भवन में 5 /3/ 2023 को होलिका शहादत दिवस मनाया जाएगा।
होलिका शहादत दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बहुजन समाज में बर्षों से होली मनाते आ रहे हैं सच तो यह है कि होली बहुजन समाज का पर्व नहीं है क्योंकि उस दिन हमारे बहुजन समाज के पूर्वज राजा हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को इस दिन मनुवादियों ने इज्जत लूटने का काम किया था और बलात्कार का साक्ष्य छुपाने के लिए जिंदा जलाने का काम किया था आगे इन लोगों ने बहुतजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्षों से चली आ रही होलिका दहन की परंपरा को बदलना होगा क्योंकि होली त्यौहार बहुतजनों का नहीं है इस दिन हमारी बहन होलिका ने शहादत दी थी। इस मौके पर उपस्थित सभी ने होली त्यौहार न बनाने का संकल्प लिए। सुरेश कुमार दास ने डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के सदस्यता लिए । बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक अजहर ने की। इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल दास जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद सरजुग रविदास सोनू रविदास रामप्रसाद दास शशिकांत दास बटोरन दास आदि उपस्थित थे।