भारत के साहित्यकार को सिंगापुर में मिला सम्मान,इस संदर्भ में सिंगापुर तथा भारत के मध्य भाषा, साहित्य तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान हेतु सिंगापुर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘संगम सिंगापुर एसोसिएशन’ तथा भारत की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘हिंदी अकादमी, मुंबई’ के संयुक्त तत्वावधान में डी.ए.वी. हिंदी विद्यालय, सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में संत्रा नगरी के साहित्यकार एवम पत्रकार डॉ बालकृष्ण महाजन को डी.ए.वी. हिंदी विद्यालय, सिंगापुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवजी तिवारी (चांसरी प्रमुख- भारतीय उच्चायोग सिंगापुर) के करकमलों द्वारा ” अंतरराष्ट्रीय गौरव भूषण सम्मान ” -2024 शाल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नवयुवा रचनाकारों तथा साहित्यकारों को एक नई दिशा प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में साहित्य लेखन के लिए प्रोत्साहन देने के लिए संगम सिंगापुर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. संध्या सिंह ने बताया कि ‘विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषा, साहित्य एवं संस्कृति का आदान-प्रदान होगा अपितु दो देशों के बीच साहित्य के माध्यम से आपसी संबंध भी मजबूत होंगे। हिंदी अकादमी, मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय ने बताया कि ‘साहित्य के माध्यम से दो देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने तथा प्रवासी एवं भारतीय रचनाकारों को एक साथ एक मंच पर लेकर आना है। इस इस कार्यक्रम में भारत से डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी, डॉ. ज्योति शर्मा, सीमा त्रिवेदी, बबिता जैन, उमा विश्वकर्मा, सावित्री सुमन तथा सिंगापुर से बृजेश कुमार शुक्ल, शांति प्रकाश उपाध्याय, चित्रा गुप्ता, गौरव उपाध्याय, रीता पाण्डेय, वीणा शर्मा, आलोक मिश्रा, अजीत कुमार, अनिल कुलश्रेष्ठ, विनोद दुबे, अरुणा सिंह, नीलिमा गुप्ते, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डी.ए.वी. हिंदी विद्यालय, सिंगापुर ने अमूल्य योगदान प्रदान किया है। कार्यक्रम आयोजक तथा संयोजक ने विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार एवम साहित्यकार डॉ बालकृष्ण महाजन नागपुर को सम्मान दिए जाने पर राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह के साथ ही, सुश्री गीता कौर पत्रकार एवम समाजसेवी उत्तराखंड,सुप्रिया सिंह पत्रकार, जियाऊदीन,एम के पांडेय सहित नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के विभिन्न पत्रकारों ने शुभकामनाएं देते हुए देश एवम साहित्यकारों के लिए एक आदर्श बताया।
सिंगापुर में डॉ बालकृष्ण महाजन को मिला अंतरराष्ट्रीय गौरव भूषण सम्मान
RELATED ARTICLES