बाल कल्याण समिति नालंदा के सम्मानित सदस्य श्रीमती डॉ. आशा प्रसाद जी को बाल कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। डॉ.आशा प्रसाद पूर्व में भी किशोर न्याय परिषद के सम्मानित सदस्या रही है। और वर्तमान में बाल कल्याण समिति की सदस्या है।डॉ. आशा प्रसाद एक कुशल समाज सेविका भी है। डॉ. आशा प्रसाद ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, हम सभी को उनके बेहतर वर्तमान के लिए सोचना चाहिए। बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार होते हैं जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, एवं विकास का अधिकार है। हम सभी को बाल हितैषी समाज निर्माण बनाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। डॉ. आशा प्रसाद जी को सम्मानित होने पर सेव द चिल्ड्रेन के समन्वयक रवि कुमार, सद्भावना मंच ( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दिया है।
बाल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित हुई डॉ. आशा प्रसाद
0
45
RELATED ARTICLES
- Advertisment -