ब्रिलिएंट लाइब्रेरी भविष्य बनाने को देते हैं अवसर- डॉ शशिभूषण
कचहरी रोड स्थित आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उद्धघाटन नालंदा ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ अजय कुमार , ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार और तेतरी देवी ने सयुंक्त रूप से किया ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उदघाटन करते हुए डॉ अजय ने कहा कि ब्रिलियंट लाइब्रेरी विद्यार्थियों को अपने कौशल व अन्य क्षमताओं को विकसित करने के लिए ठोस धरातल उपलब्ध करवाएगा और इनके इसी कौशल से बिहार का विकास और समृद्ध होगी ।
इसअवसर पर ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि आज नई पीढ़ी के युवाओं में पुस्तक पठन , स्व पठन की आदतों को प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि यह विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता में विचरण करने का माध्यम है इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्रिलिएंट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित ब्रिलियंट लाइब्रेरी के संस्थापक डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि ब्रिलियंट लाइब्ररी में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है साथ में कॉन्पिटिटिव स्टूडेंटस के लिए मंथली क्विज़ कि भी सुविधा होगा एवं पहले नामांकित विद्यार्थियों को गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
इस उद्धघाटन समारोह में रंजय सिंह , विजय कुमार ,पवन कुमार , नज़ीफ़ा खातून, किशोर पांडे ,
राकेश रोशन , सना तबस्सुम ,नाजिया खातून ,सुनील कुमार इत्यादि लोगों ने भी उपस्थित होकर ब्रिलियंट लाइब्रेरी उद्धघाटन समारोह को भव्य बनाया ।