https://youtu.be/9V3rxOuzX-g
श्रमदान किया सम्मान पाया गूंज डी एफ डब्ल्यू किट प्राप्त कर सम्मानित हुए लोग। पुरुषोत्तम कुमार। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत परिऔना गांव में श्रमदान कार्य करने वाले 60लोगो को अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपाध्याय के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज डी एफ डब्ल्यू किट वितरण श्रमदान प्रेमियों को किया गया।सम्मानित पाकर लोग श्रमदान के महत्व को समझते हुए जागरुक हुए। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि अंतराष्ट्रीय संस्था गूंज देश के कई राज्यों के जिला एवं गांव में श्रमदान कार्य करने वाले को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं और इस तरह सम्मान देकर लोगों को बीच आपसी सहमति प्रेम भाईचारा बढ़ाने में लगे हुए हैं आज आमजनों में आपसी सहयोग कम हो रहा है ईसे हर हाल में पुर्वजों का बताया रास्ते पर चलने कि ज़रुरत है पुरानी परंपरा को पुनः स्थापित करने हेतु श्रमदान एक मात्र रास्ता है ।
नालन्दा जिले में कई संस्था के साथ गूंज संस्था के सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन कल्याण कार्य किया जा रहा है। सम्मानित कार्य के अलावा स्कूल किट वितरण आसन वितरण कम्बल वितरण सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है आज समाजिक सरोकार रखने वाले लोग जो आपसब मिलकर पुरानी परंपरा को पुनः स्थापित किया है कई जगह जाहां जहां साफ सफाई और वृक्षों को बचाने हेतु मिट्टी भराई आने जाने वाले रास्ते के साथ नली गली साफ़ सफ़ाई कर आम लोगों को जागरूक किया है आपसी प्रेम प्रकाश में लाया है जो सराहनीय पहल है। महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं बच्चों और श्रमिको को जरूरत पुरा करने में तत्पर रहते हैं यह अनोखा कार्य करने में लगे हुए सभी श्रमदानियों प्रेमियों को किट सामग्री में दो कम्बल,दरी सफेदा तौलिया चप्पल स्वेटर मौजा टोपी मछरदानी ठंडा गर्म कपड़े दे कर सम्मानित किया गया है जो सराहनीय कार्य है काम के बदले सम्मान से नवाजा गया है ईस लिए गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी को सहृदय से धन्यवाद देता हूं और लोगों को अवाहन करते हुए कहना है कि आप अपने स्तर से गांव विकास कार्य में लगे गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी से सम्पर्क कर अनोखा कार्यक्रम से जुड़े। ईस कार्यक्रम में शामिल सुर्य भणी मिश्रा विक्की कुमार राजों रविदास दिनेश रविदास के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।।