Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बेरोजगारों को लॉलीपॉप ना दिखाऐ लीड मैनेजर रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल...

बेरोजगारों को लॉलीपॉप ना दिखाऐ लीड मैनेजर रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र सिंह.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी।

बेरोजगारों को लॉलीपॉप ना दिखाऐ लीड मैनेजर रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र सिंह.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी।नालंदा जिले के बेरोजगारों को लल्ली पौप ना दिखाएं..लीड मैनेजर रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह नालंदा जिले की बेरोजगारों को जिला उद्योग नालंदा से लगभग 200 से ऊपर प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना का ऋण आवेदन स्वीकृत हुआ है और विभिन्न शाखाओं में आवेदन को चयनित कर जिला उद्योग नालंदा से सभी बैंक की शाखाओं में भेजा गया है। लेकिन साल भर होने जा रहा है और एक भी शाखा प्रबंधक किसी भी बेरोजगारों को प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना का ऋण नहीं दे रहे हैं और झूठ मुठ प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र सिंह और लीड मैनेजर रत्नाकर झा आज के हिंदुस्तान अखबारों में न्यूज़ जारी किए हैं कि नेशनल हाई स्कूल बिहार शरीफ में लोन देने के लिए भटके हुए वेरोजगार लोगों को ऋण दिया जाएगाबेरोजगारों को लॉलीपॉप ना दिखाऐ लीड मैनेजर रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक सत्येंद्र सिंह.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी।

लेकिन यह ऋण नहीं लल्ली पॉप दिखानें का कार्य कर रहें हैं।ये लोन मेला का शिविर नही लगेगा..ये केवल लल्ली पॉप दिखानें का लोन मेला लगेगा अगर जितनें भी वेरोजगारों को जिला उद्योग नालंदा से चयनित किए हैं वो ही सभी बैंक की शाखाओं में ऋण आवेदन को भेजा गया है वह सभी को बिना मॉर्गेज लिए हुए ऋण मुहैया कर दें देते हैं वही सबसे बड़ा लोन शिविर का लोन मेला होगा लेकिन एक बेरोजगारों को ऋण मुहैया नहीं कर रहे हैं और झूठ सच नेशनल हाई स्कूल में लोन देने का शिविर निकाल रहें हैं। वो सभी झूठ सच न्यूज़ में निकाल रहे हैं कि सभी बेरोजगार लोग अपना कागजात लेकर आयें ताकि सभी को वेरोजगारों को ऋण दिया जाऐगा, यह रत्नाकर झा और पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह का केवल दिखावा है और छलावा है। अगर एक महीना के अंदर सभी चायनीत बेरोजगारों को प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के ऋण दें। नहीं तो लीड मनेजर रत्नाकर झा और मुख्य शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल वैंक के सतेंन्दर सिंह के खिलाफ..विहार शरीफ के टाउन में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा।राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments