नालंदा – रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा दीपावली नाईट का आयोजन , कई तरह के प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिहारशरीफ के पाम गार्डेन में रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा दीपावली नाईट समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें क्लब के सदस्यों के अलावे शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉक्टर आरपीसी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर उन्होनें इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों को अपनी ओर से बधाई दी । इस मौके पर क्लब के सदस्यों और उनके बच्चों के बीच रंगोली, रस्सी खींच, लक्की ड्रा समेत कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मौके पर आयोजक डॉ विश्वनाथ और पंकज कुमार ने बताया कि निराश मन में उत्साह भरने के लिए पर्व और त्योहार आता है । पर्व और त्योहार को यादगार बनाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है । इसी के तहत आज दीपावली नाईट का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी उत्साह पूर्वक भाग लिए हैं । मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन संतोष कुमार, सचिव रो योगेश, देवेंद्र प्रियदर्शी ,संजीत कुमार ,ओम प्रकाश, गगन विरमानी अवधेश कुमार , रवि शंकर, अजीत कुमार सिंह, राजा , डब्लू , श्री नाथ के अलावे कई लोग मौजूद थे ।