संत जेवियर्स गर्ल स्कूल के प्रांगण में दीपावली समारोह का आयोजन किया गया अंधकार पर प्रकाश का विजय का पर्व, के पावन अवसर पर रंगोली चित्रकला एवं दीया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में अष्टम की अंशु कुमारी प्रतिभा जी सृष्टि सुगंधा लक्ष्मी एवं नेहा प्रथम स्थान प्राप्त किए वर्ग दशम की स्तुति कृति दुर्गा आरती सानिया एवं प्रीति दूसरे स्थान पर और वरुण की खुशी आराध्या वर्षा श्रेया खुशी राज अनुष्का स्थान पर विजेता घोषित किए गए
चित्रकला प्रतियोगिता में पांचवी की शशि माथुर प्रथम वर्ग थर्ड की सोनी कुमारी दूसरे स्थान पर एवं वर्ग द्वितीय कि आराध्या तीसरे स्थान पर विजेता घोषित किए गए दीया प्रतियोगिता में वर्ग दशम की कुमारी स्तुति प्रथम वर्ष उत्तम की साक्षी द्वितीय एवं वर्ग अष्टम की लक्ष्मी तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता घोषित की गई इस अवसर पर विद्यालय के सचिव पंकज कुमार निर्देशिका खुशबू सिन्हा ने सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को मिठाई एवं एक उपहार प्रदान कर हार्दिक शुभकामना प्रदान किए साथ ही साथ सोहागपुर वातावरण में पर्यावरण को ध्यान में रखकर दीपावली मनाने की सलाह दूसरे शहर वासियों को दिया एवं सभी शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किए
संत जेवियर्स गर्ल स्कूल के प्रांगण में दीपावली समारोह का आयोजन किया गया|
RELATED ARTICLES