हिलसा ( नालंदा )आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से किशोर किशोरियों को भी टास्क दिया जा रहा है . उन्हें अपने परिजनों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं . उन्होंने शहर- गाँव के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया . इस मौक़े पर स्थानीय मध्य विद्यालय मई के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मानव एवं बीडीओ अमर कुमार ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए . बीपीआरओ स्वाति कुमारी, शिक्षाविद अजीत कुमार सिंह तथा एचएम कुमार पंकज आदि ने किशोर किशोरियोंको खास तौर से जागरुक किया तथा कहा कि आप लोग अपने अपने मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया .
ज़िला स्वीप आइकॉन डा. मानव ने लगायी चुनावी पाठशाला, दिलाया संकल्प !
0
0
Next article
RELATED ARTICLES