Tuesday, December 24, 2024
Homeचुनावज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष मानव ने चलाया वोटर जागरुकता अभियान

ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष मानव ने चलाया वोटर जागरुकता अभियान

बिहारशरीफ़ ( नालंदा ) पंचायत चुनाव को लेकर आम मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से समाजसेवी सह ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने ज़िले के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया. इसी कड़ी में नालंदा के चक- चँडासी गाँव में जहाँ चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वोट के महत्व से अवगत कराया वहीं सैदवहरी स्थित माता सुशीला सभागार में जागरुकता सेमिनार का आयोजन कर युवा वोटरों को संकल्प दिलाया गया . कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं ,समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों को सम्बोधित करते हुए आइकॉन डा. मानव ने कहा कि वोट की ताक़त से ही ग्रामीण क्षेत्र की तक़दीर बदली जा सकती है. एक – एक वोट क़ीमती होता है इसलिए सबको सचेत रहना चाहिए .ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष मानव ने चलाया वोटर जागरुकता अभियान

गाँव का नेता ऐसा न हो जो जीतने के बाद नज़र नहीं आए. स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही अपना बहुमूल्य वोट दें और सबको इसके लिए प्रेरित भी करें . उन्होंने सभागार में उपस्थित मतदाताओं से कहा कि लोभ – लालच, जातिवाद, भाई भतीजावाद जैसी बुराइयों से निजात पाना जरुरी है. ये सभी गाँव के सर्वांगीण विकास में सबसे बड़ी बाधा है. श्री मानव ने नशे से होने वाली हानियों पर भी चर्चा की तथा इनसे दूर रहने का संकल्प दिलाया . इस दौरान कई मतदाताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर कुछ सवाल भी किए जिसका जवाब बारी बारी से सबको दिया गया. चक चँडासी में भी ग्रामीण मतदाताओं ने स्वच्छ छवि वाले को ही मतदान करने का सामूहिक संकल्प लिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments