गोपालगंज में कल जन सुराज पदयात्रा का जिला अधिवेशन, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान – किसी नेता से आजतक एक पैसा नहीं लिया, कोई बता दे तो सर पर जूता रख लूंगा
प्रशांत किशोर ने नेताओं से पैसे लेने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी किसी नेता से एक रुपया नहीं लिया है। मैंने नेताओं की मदद की उनकी सरकार बन गई। आज जिसकी सरकार बन गई है, उनमें कुछ लोगों से हम मदद मांग रहे हैं।
इस बात पर कि हम बिहार में एक नया प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें मैं अपने लोगों से और अन्य राज्य के लोगों से जो मदद करने की स्थिति में हैं, उनसे मदद ले रहे हैं। मैं चुनौती देकर बोल रहा हूं कि जिन पार्टियों के लिए हमने काम किया है, यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए जो भी काम किया है, आप उनसे जाकर जरूर पूछियेगा की प्रशांत किशोर ने अपने काम के लिए कितना फीस लिया था।
मैंने तो नीतीश कुमार और बाकी कई नेताओं के साथ भी काम किया है, उसमें से भी कोई एक भी नेता बता दे की मैंने किसी से एक रुपये लिया है। अगर कोई आपको बता दे मैंने किसी से फीस के तौर पर पैसा लिया है तो अगली बार अपना जूता लेकर लाइएगा, उसे मैं अपने सर पर रखकर पैदल चलूंगा।