अनीश कुमार की गिरफ्तारी एवं भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना को लेकर बैठक की गई। बिहार शरीफ के मोहल्ला अंबेर में भीम आर्मी के जिला कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनीश कुमार एवं इस्लामपुर प्रखंड के बरडीहा गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना को लेकर चर्चा की गई।बैठक में शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी मीडिया प्रभारी रोशन कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के जिला प्रभारी अनिल पासवान ने कहा कि हिलसा में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या की घटना को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार ने आंदोलन किए थे।
यह आंदोलन शांतिपूर्ण एवं लॉकडाउन के डिटेंशन का पालन करते हुए किया गया था लेकिन बिहार सरकार के सह पर हिलसा थाना द्वारा झूठा मुकदमा कर लोकतंत्र की हत्या कर जेल भेजने का काम किया। एक तरफ बिहार सरकार आंदोलन जीवो को झूठा मुकदमा लादकर जेल भेजने का काम करती है दूसरे तरफ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति इस्लामपुर प्रखंड के बरडीहा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा एक साजिश के तहत तोड़े जाने पर बिहार सरकार एवं नालंदा प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई। इस घटना को लेकर आज भीम आर्मी के जिला कार्यालय में बैठक कर निंदा की गई और बैठक में मांग की गई कि इस घटना की न्यायिक जांच हो और दोषियों को सजा मिले तथा भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अनीश कुमार की रिहाई की मांग करती है।इस तरह बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुका है।इस मौके पर एक्शन रविदास अजीत रविदास शिव शंकर कुमार सुभाष कुमार सुजीत कुमार सुरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।