हरनौत बाजार में जलजमाव की समस्या के स्थाई निदान को लेकर विगत कुछ महीनों से पहल की जा रही है।
इस समस्या के निदान के लिए समेकित प्लान तैयार करने के उद्देश्य से विगत महीनों में कई बार विभिन्न स्तरों पर बैठकें की गई है तथा विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा कई बार स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार की गई है।
इस समस्या के निदान को लेकर तैयार की गई समेकित कार्य योजना पर चर्चा के लिए आज जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हरनौत के स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों एवं विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में बैठक आहूत की गई। समेकित कार्य योजना के अनुरूप कई नालों का निर्माण, जल निकासी की निर्बाध व्यवस्था के लिए कई पाईनन के उड़ाही की योजना तैयार की गई है।बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा मानचित्र के माध्यम से एक-एक योजना की जानकारी दी गई।
सभी योजनाओं पर चर्चा की गई तथा स्थानीय लोगों से भी इसके संबंध में विचार विमर्श करते हुए सुझाव लिए गए।स्थानीय लोगों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। उनके द्वारा जल निकासी के लिए स्थल के नेचुरल ग्रेडियंट (प्राकृतिक ढाल) के अनुरूप योजना को क्रियान्वित करने का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने भी भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक ढाल के अनुसार ही जल निकासी की योजनाओं के क्रियान्वयन का निदेश दिया।स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सुझावों को संज्ञान में लेते हुए समेकित कार्य योजना में आवश्यकतानुसार जरूरी संशोधन करने का निर्णय लिया गया। एक-दो जगह पर निर्बाध जल निकासी के लिए नाला निर्माण हेतु भू-अर्जन की आवश्यकता भी बताई गई। जिसके संबंध में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।सभी प्राप्त सुझावों को समाहित करते हुए एक सप्ताह के अंदर समेकित प्लान को अंतिम रूप देते हुए विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिहार शरीफ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल/ बुडको/ पथ प्रमंडल बिहार शरीफ/ पीएचइडी/ लघु जल संसाधन/ग्रामीण कार्य विभाग, अंचलाधिकारी हरनौत के साथ साथ हरनौत के स्थानीय बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।