जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बड़गांव में छठ पूजा को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं के लिए यहाँ तीन जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा विश्राम स्थल बनाया गया है, जिनमें पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने श्रद्धालु विश्राम स्थल, नियंत्रण कक्ष, घाट की बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति आदि का जायजा लिया तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बड़गांव सूर्यमंदिर का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार, अपर समाहर्त्ता आपदा मो० शफीक, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नालन्दा सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के लोग मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने बड़गांव में लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा
RELATED ARTICLES