जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा थरथरी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के कई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नूरसराय-हिलसा रोड पर अवस्थित खरनैया पूल से अमेरा गांव तक के सड़क का निरीक्षण किया तथा कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निदेश दिया।
उन्होंने खरणैया पूल से बेरमो जाने बाली सड़क तथा बेरमो गांव के पहले से दुधिचक होते हुए सुमका जाने बाली कच्ची सड़क का भी अवलोकन किया। मौके पर मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ-साथ अन्य अभियंता तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी से हुई वार्तालाप के पश्चात मुख्य अभियंता ने इन सभी सड़कों पर आवश्यक कार्रवाई त्वरित रूप से कराने का निर्णय लिया।