कोविड संक्रमण की जिला में वर्तमान स्थिति, संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन आदि के संबंध में जानकारी देने एवं सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज जिला के सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला स्तर से किए जा रहे कार्यों के बारे में सभी जनप्रतिनिधि गण को अवगत कराया गया।इस संबंध में जिला में पॉजिटिव मामलों, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, टेस्टिंग, टीकाकरण, विम्स पावापुरी में की गई व्यवस्था, आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
जनप्रतिनिधि गण द्वारा भी इस संबंध में अपना अनुभव साझा किया गया तथा कुछ सुझाव भी दिए गए।
वर्चुअल मीटिंग में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, माननीय सांसद नालंदा, माननीय विधायक अस्थावां/ हरनौत/ इस्लामपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण जुड़े थे।