बिहार शरीफ, नालंदा – जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज बीड़ी श्रमिक अस्पताल बियाबानी, बिहार शरीफ में संचालित डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया।चिकित्सीय एवं अन्य व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ भर्ती लोगों से भी लिया फीडबैक| निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सिविल सर्जन नालंदा, जिला आपदा शाखा प्रभारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी पी एम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी गण भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने दवा का भंडारण, इंटरकॉम की व्यवस्था, चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रोस्टर के अनुसार उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने सेंटर में भर्ती लोगों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में साफ सफाई की व्यवस्था को और भी दुरुस्त करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार वेस्ट डिस्पोजल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।