Monday, November 11, 2024
Homeबैठकअधिनियम के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक

अधिनियम के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की बैठक आहूत की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अधिनियम के तहत 110 मामलों में मुआवजे के रूप में लगभग 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 42 मामलों में मृतकों के निकटम आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। अद्यतन मई-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुआवजा भुगतान हेतु 35 स्वीकृत मामले में आवंटन की मांग की गई है।आवंटन प्राप्त होते ही डीबीटी के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान सीधा लाभुकों के बैंक खाता में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उठाये गए बिंदुओं का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व उपलब्ध कराने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। इस अधिनियम के तहत दर्ज वादों की सुनवाई हेतु विशेष न्यायालय गठित है। संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक की व्यवस्था हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments