बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा का सामान्य परिषद की बैठक जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि संघ की माँग है स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को बकाया वेतन,मानदेय,प्रोत्साहन राशि,पारितोषिक राशि,मजदूरी,कोरोना काल में कार्य करने के बदले निर्धारित राशि का अविलंब भुगतान करो ,आशा,ममता कार्यकर्ता,भैक्सिन कुरियर को अनिश्चितकालीन हड़ताल के दरम्यान किये गए समझौते को अविलंब लागू करो ,,न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान करो सहित लंबित मांगो का समाधान किया जाय ।समस्याओं के समाधान के लिए बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य सामान्य परिषद की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार संघ एवं संघ के सभी संघर्ष समितियों का 20 फरवरी 2021को सभी सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन,16 और 17 मार्च 2021को आशा संयुक्त संघर्ष मंच के निर्णयानुसार गर्दनीबाग पटना में राज्य स्तरीय धरना -प्रदर्शन,और 20 मार्च 2021को भैक्सिन कुरियर संघर्ष समिति के बैनर तले गर्दनीबाग पटना में राज्य स्तरीय धरना -प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय बैठक किया जा रहा है ।बैठक में उपस्थित राजेश कुमार सिंह,अरविंद कुमार ,प्रहलाद शर्मा,प्रेमलता कुमारी,प्रमोद कुमार सिंहा,जगतनारायण सिंह,ज्योत्सना कुमारी,मीना कुमारी पार्वती कुमारी,मालती देवी,विरेश सिंह ,सुरेन्द्र प्रसाद ने कार्यक्रम की सफलता के लविए विचार व्यक्त किये ।बैठक में दर्जनों नियमित,संविदागत कर्मचारी,भैक्सिन कुरियर,ममता कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।