अखिल भारतीय रविदासिया धर्म का जिला सम्मेलन संपन्न।
बिहारशरीफ के आई एम ए हाॅल में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय सदस्य धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम साहब ने की। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुखदेव साहब रामेश्वर महाराज रमेश महाराज जिला उपाध्यक्ष शंकर दास उर्फ सुरेन दास कौशलेंद्र कुमार सांसद नालंदा, बिहार राज्य खाद्य आयोग चेयरमैन विद्यानंद विकल्प, विधायक राजगीर कौशल किशोर,मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताॅती अनिल कुमार रामेश्वर प्रसाद आर रवि सुनीता कुमारी मनोज कुमार एवं अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि संत रविदास जी भारत के प्रसिद्ध शहर बनारस के नजदीक माघ सुदी 15 पूर्णिमा संवत 1433 (1377 ई) पिता संतोख जी के घर और माता कलसी देवी जी की पवन कोख से गांव सीर गोवर्धनपुर में दुखों काh कल्याण करने के लिए आगमन हुआ।रविदास जाति मत पूछिए का जात का पात।ब्राह्मण खत्री वैश्य शूद्र श्रवण की एक जात।।
संत रविदास ने उस समय सामाजिक कुरीतियों,जातिवाद, अंधविश्वास और प्रखडवाद का विरोध किया। उनके विचार से प्रभावित होकर वहां के राजा, महाराजा और रानी महारानी भी उनके शिष्य बने।” मन चंगा तो कठोर में गंगा” जैसी अमित वाणी स्थापित करने वाले संत रविदास जी ने आजीवन मानवतावाद को स्थापित करते हुए प्रखडवाद का पर्दाफाश किये।
उन्होंने कर्म की प्रधानता देते हुए कहा कि” मूर्ति से कृर्ति भली, बिना पंख उड़ जाय,मूर्ति तो पड़ी रही, कृति कबहुं न जाय। रविदास जी कहते हैं कि सामाजिक उच्च नीच, वर्ण व्यवस्था, जाति व्यवस्था नाम के रोग ने मानवता को डस लिया है। वे समता मूलक समाज बनाना चाहते थे।रविदास समाज के तमाम लोगों के साथ-साथ सभी वर्ग के साधु-संतों, समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों नौजवान, छात्रों महिलाओं उपस्थित थे।
इस अवसर पर मिशन गायिका गीता भरती ने अपने गायकी से चार चांद लगा दिए। इस मौके पर उपस्थित सभी ने संत शिरोमणि रविदास जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिए। इस अवसर पर अधिवक्ता अशुतोष कुमार मौर्य अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के जिला महासचिव मिशन गाय का निभा कुमार महिला संगठन सचिव धनवंती बौद्ध जिला उपाध्यक्ष लाल दास जिला महासचिव स्वामी सहजानंद जिला युवा अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर नगर अध्यक्ष अवधेश कुमार मीडिया प्रभारी एकलव्य बौद्ध जिला सचिव सोहनलाल सुधाकर जिला सचिव अरविंद रविदास जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जिला संयोजक रानी कुमारी नगर महासचिव नीरज कुमार प्रखंड अध्यक्ष भीम दास राजबली दास राम आशीष दास उपेंद्र दास कालीचरण दास वीर मणि दास महेंद्र दास हरेंद्र कुमार कारू दास आदि लोगों उपस्थित थे।