शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के मार्केट कमेटी की बैठक अस्पताल चौक पर के फुटपाथियों की श्रम कल्याण के मैदान में की गई। बैठक में वेंडिंग जोन स्थाई जगह पहचान पत्र सस्ते दर पर कर्ज देने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मिट्ठू कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया। बैठक को संबोधित करते हुए
शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि
बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर से फुटपाथियों को यातायात लाइट सुविधा के नाम पर उजाड़ दिया गया। बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर यातायात लाइट सुविधा लगाया गया है।जिसका उद्घाटन सुचारू रूप से शनिवार दिनांक 4/12/ 2021 से चालू कर दिया गया है। अस्पताल चौक के अलावे बिहारशरीफ के अन्य चौक चौराहों पर जिला प्रशासन द्वारा लाइट द्वारा यातायात सुविधा दिए जाने का बात कही जा रही है। इनका साफ मनसा है कि बिहारशरीफ के सभी चौक चौराहों पर से फुटपाथियों को बसाने के बजाय हटाने का है। बिहार शरीफ के जो फुटपाथी दुकानदार सोच रहे हैं कि यह मामला सिर्फ अस्पताल चौक के फुटपाथी की है तो वो ग़लतफमी में न रहे। एक एक करके हटाने की साजिश है। इसलिए बिहार शरीफ के फुटपाथियों से अनुरोध है कि एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहें। बैठक से मांग करते हैं कि सभी फुटपाथियों को स्थाई जगह पर वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाए। जब तक बैंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया जाता है तब तक पुनः उसी जगह पर रोजगार करने की अनुमति दी जाए। बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर से फुटपाथियों को बलपूर्वक जिला प्रशासन द्वारा हटा देने से उनका और उनके परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं हो रहा है भूखे मरने के कगार पर आ गए हैं जो चिंता का विषय है। बैठक में विजय पासवान शिवकुमार यादव सत्येंद्र पासवान अनिल कुमार पूनम देवी विनोद दास पंकज कुमार सहदेव साव कपिल हलवाई किशोर साव छोटू कुमार सोनू कुमार राजा कुमार भूषण कुमार मोहम्मद नजाम मनीष कुमार जयप्रकाश किशोरी गोसाई वीर मनीकुमार जितेंद्र मालाकार सजीवन पंडित शयन माली राजकुमार राम कारू जमादार विक्की राहुल कुमार मुनचुन कुमार अवधेश गिरी विशाल पांडे वेवी देवी सहदेव प्रसाद संजय कुमार रवि रंजन कुमार अमित कुमार अजय कुमार विकास कुमार झुन्नु कुमार आदि उपस्थित थे।
यातायात लाइट सुविधा के नाम पर फुटपाथों को उजाड़ना बंद करें जिला प्रशासन। – रामदेव चौधरी
RELATED ARTICLES