Friday, December 20, 2024
Homeकार्यक्रमउत्सवों में पौधा बाँटा जाना पर्यावरण सुरक्षा के लिए अच्छी शुरुआत :...

उत्सवों में पौधा बाँटा जाना पर्यावरण सुरक्षा के लिए अच्छी शुरुआत : डा. मानव

हिलसा ( नालंदा ) समय समय पर प्रत्येक घरों में आयोजित होने वाले उत्सव जैसे शादी, जन्मोत्सव, वार्षिकोत्सव आदि के अवसर पर पौधा वितरण किया जाना एक अच्छी परम्परा की शुरुआत है. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षित होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी में अच्छे संस्कार भी पैदा होंगे .

उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बस स्टैंड स्थित मँजुला हॉस्पिटल में शिशु संस्कार उत्सव छटियार के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में कटहल एवं अमरूद जा पौधा वितरित करते हुए व्यक्त की . उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक मुकेश कुमार, पंकज कुमार ने प्रेरक पहल की है.

आज कल तेज़ी से पेंड पौधे काटे जा रहे हैं . जब तक प्रत्येक आदमी अधिक से अधिक पौधे नहीं लगाएँगे तब तक मानव जीवन सुरक्षित नहीं होगा . इस अवसर पर लोगों तथा अतिथियों ने अपने अपने घरों में सम्पन्न होने वाले उत्सवों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का संकल्प लिया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments