Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालसैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क ब सुरक्षा किट का किया वितरण,हरनौत एवम्...

सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क ब सुरक्षा किट का किया वितरण,हरनौत एवम् कल्याण बिगहा अस्पताल में लगाया गया मशीन ।

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में हरनौत एवम् कल्यानबीघा हॉस्पिटल में सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाया गया।साथ ही सैनिटाइजर ,पीपी सुरक्षा किट , ग्लब्स आदि का वितरण स्वास्थ्यकर्मियों एवम् उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया गया। भारतीय जन उत्थान परिषद एवम मानव सेवा केंद्र लोहड़ी के सौजन्य से हरनौत ,कल्यानबीघा एवम् नूरसराय अस्पताल में सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाया गया। कल्यानबिघा अस्पताल के डॉ.चंद्रभूषण जी ने इस कार्य की सराहना की । इस दौरान आम लोगों को भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विनोद कुमार पांडे एवम् पुरुषोत्तम पांडेय ने मास्क वितरण के दौरान कहा कि कोरोना योद्धा जिस तरह से अपना जी जान का प्रवाह किए बगैर मानव सेवा कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए ।

सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क ब सुरक्षा किट का किया वितरण,हरनौत एवम् कल्याण बिगहा अस्पताल में लगाया गया मशीन ।  सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क ब सुरक्षा किट का किया वितरण,हरनौत एवम् कल्याण बिगहा अस्पताल में लगाया गया मशीन ।

मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार पूरे कार्यक्रम में शामिल रहे और उन्होंने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान सावधानियां बरतने की जरूरत है ।नकारात्मक सोचने के बजाय सकारात्मक सोचे । हम सभी यदि इस बीमारी के प्रति सजग , सचेत व जागरूक रहेंगे तो कोरोना हमें कुछ नहीं करेगा।सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क ब सुरक्षा किट का किया वितरण,हरनौत एवम् कल्याण बिगहा अस्पताल में लगाया गया मशीन ।

वहीं मानव सेवा केंद्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार सेवा दे रहे है ।वे लोग अपने परिवार से दूर रहकर चिकित्सीय कार्य करते रहे।ऐसी परिस्थिति में हम सभी को इनका आदर और सम्मान करना चाहिए ।साथ ही यदि वे सुरक्षित रहेंगे ,तभी हम सबों का इलाइज़ होगा।कई चिकित्सको की जान भी चली गई।
इस मौके पर संस्था के सहयोगी व विक्की कुमार ,मनोज कुमार माधव ,एवम् अभिषेक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments