राजगीर। जहां एक तरफ कोरोना के विपदाकाल में पर्यटक नगरी राजगीर के सभी पर्यटक केंद्र बंद हो जाने के कारण लोगो की रोजी रोटी पर आफत आ गयी है ,वही दूसरी तरफ नगर परिषद के समाजसेवियों के पहल पर गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर भी आई है।नगर परिषद राजगीर के दरियापुर स्लम बस्ती में समाजसेवियों की टीम के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ राहत सामग्री के रूप में पांच सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया वही छोटे छोटे बच्चों को बिस्कुट का पैकेट भी दिया गया। सर्वप्रथम राहत सामग्री वाहन को सेवानिवृत्त शिक्षक मन्नू सर, पूर्व रेलवे प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा,समाजसेवी जामा सिंह, श्याम किशोर भारती,समाजसेवी मनोहर चौधरी,विपिन कुमार झा,संजीव कुमार बिट्टू के द्वारा वाहन को रवाना किया गया।
दरियापुर के स्लम बस्ती में नगर परिषद ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत गायन के माध्यम से जागरूक किया गया।भैया अजीत ने लोगो से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।कार्यक्रम के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ताओं और राहत टीम के द्वारा लगभग पांच सौ परिवारों को खाद्य सामग्री दी गयी,वही छोटे छोटे बच्चों को बिस्कुट पैकेट दिया गया। टूरिस्ट गाइड उदयन कुमार एवँ संजय कुमार ने बताया कि चीनी टूरिस्ट जहेंगफेई मोंक द्वारा बीते दो कोरोनाकाल से राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा है।खाद्य सामग्री वितरण करते हुए मन्नू सर, मंतोष कुमार मिश्रा,भैया अजीत, मनोहर चौधरी,संजीव कुमार बिट्टू,विपिन कुमार झा, शनि कुमार,जीवेश कुमार,अनुपम क्षत्रिय,सूरज राजवंशी आदि उपस्थित थे।